Trending Nowशहर एवं राज्य

साकरा में जमीन ध सकने से तीन श्रमिकों की मौत सुबह 11:00 बजे की घटना

रायपुर । धरसीवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत साकरा इलाके में जमीन धंसने के चलते तीन की मौत होने की घटना सामने निकल कर आ रही है पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए राहत एवं बचाव के लिए टीम रवाना कर दी है बताया जा रहा है कि घटनास्थल में केवल तीन श्रमिक मौजूद थे जिसमें सभी की मौत हो गई है सभी साकरा के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के सदस्य हैं राहत एवं बचाव के कार्य में पबता दें कि साकरा के रहने वाली मोहर ब ई पति मंगलदास मन हरे 50 वर्ष पुनीत कुमार मन रहे 22 साल पिता मंगलदास एवं पांचों बा ई 32 साल साकरा के निवासी बताए जा रहे हैं जो सुबह 11:00 बजे एक गहरे गड्ढे में कोयला निकालने के लिए पहुंचे थे और अचानक मिट्टी धंसने से सभी दब गए इसके चलते तीनों की मौत हो गई पुलिस का कहना है कि काफी दिन से इस गड्ढे वाले क्षेत्र में क्षेत्र में कोयला निकालने के लिए श्रमिक जाते रहे हैं फिलहाल जांच चल फिलहाल जांच चल रही है और मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: