Trending Nowशहर एवं राज्य

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में संस्कृति कार्यक्रम की धूमउत्कृष्ट प्रतिभागी पुरस्कृत किए गए

रायपुर 31 जनवरी माना कैंप स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में सोमवार के दिन शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर विधायक ग्रामीण सतनारायण शर्मा की विशेष मौजूदगी रही वही नगर पंचायत अध्यक्ष संजय यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की आयोजन के दौरान स्कूल के प्रतिभागियों में शानदार जानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया इससे उपस्थित जनसमूह ने कार्यक्रम की जमकर तारीफ की और प्रतिभागियों के सम्मान में तालियां बजाई वहीं आयोजन में वर्ष की बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया प्रतियोगिताओं के दौरान मौजूद अन्य सहयोगी छात्र छात्राओं ने व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभागियों का जोरदार उत्साहवर्धन किया इससे सभी प्रतिभागी काफी रोमांचित और खुश हुए साथ में आयोजन के दौरान विद्यालय का माहौल काफी आकर्षक और गरीबों में बना रहा

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: