मोदी सरकार के इस पूर्व कैबिनेट मंत्री ने थामा टीएमसी का दामन, अभिषेक बनर्जी और सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता

Date:

कोलकाता।  पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया।

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और पार्टी के राज्य सभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में सुप्रियो ने यहां तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता हासिल की। बनर्जी ने उनका पार्टी में स्वागत किया।

हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले भाजपा सांसद सुप्रियो अचानक सबको चौंकाते हुए भाजपा का साथ छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।

ऐसा माना जा रहा था कि पिछले दिनों मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद से ही सुप्रियो पार्टी से नाराज चल रहे थे। गायन के क्षेत्र से राजनीति में आए श्री सुप्रियो 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुए थे। इसके बाद 2014 में वह आसनसोल सीट से तृणमूल कांग्रेस की नेता डोला सेन को हराकर पहली बार सांसद चुने गए थे।

मोदी की अगुवाई में बनने वाली पहली सरकार में उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया था। इसके बाद 2019 में उन्होंने आसनसोल से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की। उन्हें दोबारा केंद्र सरकार में मंत्री बनाया गया था, लेकिन कुछ दिनों पहले हुए मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया था।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG POLITICAL BREAKING: BJP महिला मोर्चा की नई जिलाध्यक्ष-महामंत्री की घोषणा, देखें लिस्ट

CG POLITICAL BREAKING: रायपुर | भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़...