सुबह नाश्ता न करने के कारण हो सकती हैं ये बीमारियां, जानें ब्रेकफास्ट स्किप करने के नुकसान
सुबह उठने के बाद लोगों को अपने काम पर जाने की जल्दी होती है, जिसके कारण कई बार ब्रेकफास्ट मिस हो जाता है। ऐसे में लोग ब्रेकफास्ट और लंच को एक साथ करते हैं जिसे ब्रंच कहते हैं। अगर आप भी नाश्ता मिस करने की गलती (skipping breakfast disadvantages) करते हैं तो समय रहते सावधान हो जाइए, क्योंकि ऐसा करना बीमारियों को दावत देने के बराबर है। आइए जानते हैं सुबह का नाश्ता रोजाना नहीं करने से किन बीमारियों के होने का डर (effects of skipping breakfast research) बढ़ जाता है।
नाश्ता न करने से क्या नुकसान होता है (What are the disadvantages of not having breakfast)
डायबिटीज का खतरा (risk of diabetes)
नाश्ता न करने से शरीर में ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में नहीं रहता, जिसके कारण डायबिटीज होने का खतरा बढ़ जाता है। जिन लोगों के परिवार में किसी को डायबिटीज है, उन्हें अपने नाश्ते का खास ख्याल रखना चाहिए।
हाई ब्लड प्रेशर (high blood pressure)
NCBI की रिपोर्ट के मुताबिक, नाश्ता न करने से हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है। कई रिसर्च में सामने आया है कि नाश्ता न करने वाले लोग ज्यादा ब्लड प्रेशर के शिकार होते हैं।
मोटापा (obesity)
मोटापा एक ऐसी समस्या है, जिससे करोड़ों लोग परेशान हैं। लाइफस्टाइल और खानपान का सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है। सुबह ब्रेकफास्ट न करने के कारण आप मोटापे के शिकार हो सकते हैं।
इम्यूनिटी कमजोर (weak immunity)
सुबह का नाश्ता न करने के कारण इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है, जिसके कारण आप आसानी से बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। हमारे शरीर की इम्यूनिटी ही कई तरह के इंफेक्शन और बीमारियों से बचाती है।
वजन बढ़ना (weight gain)
सुबह का नाश्ता मिस करने के कारण आपका वजन बढ़ सकता है। दरअसल, ज्यादा देर तक भूखे रहने के बाद जब भोजन करते हैं तो ज्यादा खाना खा लिया जाता है। जिस वजह से वजन बढ़ता है और बीमारियों का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)