बंगाल में 25,753 कर्मियों की नौकरी रद्द मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

Date:

नई दिल्ली। बंगाल में 25,753 कर्मियों की नौकरी रद्द करने के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत ने कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई सोमवार को स्थगित कर दी। इन याचिकाओं में बंगाल सरकार की याचिका भी शामिल है।
प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पार्डीवाला, जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ समय की कमी के कारण इन याचिकाओं पर सुनवाई नहीं कर सकी। पीठ ने कहा कि वह मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई करेगी।

शीर्ष कोर्ट ने अंतरिम निर्देश पारित करने से इनकार किया

पिछली सुनवाई में पीठ ने कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने के लिए कोई अंतरिम निर्देश पारित करने से इनकार कर दिया था। कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य के स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) द्वारा नौवीं, दसवीं, 11वीं व 12वीं के शिक्षकों समेत ग्रुप सी और ग्रुप डी में कुल 25,753 कर्मियों की नियुक्तियों को रद्द कर दिया था। हाई कोर्ट ने स्कूल भर्ती घोटाले में 2016 की पूरी भर्ती प्रक्रिया को अवैध माना था।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related