Trending Nowदेश दुनिया

पुलिसकर्मियों से नशे में धौस झाड़ने वाली महिला अफसर को पड़ा महंगा, सीएम ने दिए निलंबन के आदेश

लखनऊ। शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए डिवाइडर से टकरा जाना और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से नशे में धौस झाड़ने वाली महिला अफसर को महंगा पड़ गया है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंडल की उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी को निलंबित करने का निर्देश दिया है। शासन ने इसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की थी, जिसके बाद कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

गोंडा में तैनात उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी बहराइच में नशे में गाड़ी चला रही थीं। संतुलन खोने पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी। मौके पर मदद के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों से उन्होंने अभद्रता की थी। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर शासन ने बहराइच के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी थी।दोनों अधिकारियों ने उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी के शराब के नशे में गाड़ी चलाने और पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने की तस्दीक की है। डीएम और एसपी की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप श्रमायुक्त को निलंबित करने का निर्देश दिया है।

Share This: