chhattisagrhTrending Now

नहीं थम रहा हाथियों का आतंक, कार्यक्रम से लौट रहे ग्रामीण को पटक-पटक कर मार डाला.

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के बगरा गांव में हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचल कर मार डाला और एक व्यक्ति को घायल कर दिया है. वाड्रफनगर रेंज के रजखेता गांव में बड़े क्षेत्रफल में लगे धान की फसल को 40 हाथियों के दल ने बर्बाद कर दिया है. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है और वे रतजगा करने को मजबूर है

कार्यक्रम से घर लौट थे युवक

नहीं थम रहा हाथियों का आतंक, कार्यक्रम से लौट रहे ग्रामीण को पटक-पटक कर मार डाला.

जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के बगरा गांव निवासी राजा सिंह (उम्र 45 वर्ष) अपने दोस्त लक्ष्मण सिंह (उम्र 50 वर्ष) के साथ किसी कार्यक्रम से घर लौट रहे थे. इसी बीच दोनों का सामना हाथियों के दल से हो गया. जिसके बाद राजा राम सिंह को हाथियों ने पटक-पटक कर मार डाला. वहीं लक्ष्मण सिंह किसी प्रकार अपनी जान बचाकर हाथियों के चंगुल से भाग निकाला जो घायल अवस्था में गांव की ओर पहुंचा था. मामले की सूचना के बाद वन विभाग ने उसे रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां घायल का इलाज जारी है.

read more : CG NEWS: कल कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव, कई निजी स्कूलों में अवकाश घोषित

 

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: