Trending Nowक्राइम

नक्सलियों का उत्पात: क्रेशर प्लांट में लगे JCB और हाइवा सहित 3 वाहनों में लगाई आग, मजदूरों को काम नहीं करने की धमकी

जगदलपुर/बीजापुर : जिले में बुधवार रात नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया है। हाल ही में खुले गिट्टी क्रेशर प्लांट में लगे 3 वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि लगभग 12 से ज्यादा नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि यहां मौजूद मजदूरों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। घटना की पुष्टि SP कमलोचन कश्यप ने की है। मामला आवापल्ली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के आवापल्ली से लगे मुर्दोण्डा के क्रेशर प्लांट के सारे मजदूर रात करीब 9 से 10 बजे के बीच खाना खा कर बैठे हुए थे। इस बीच जंगल की तरफ से ग्रामीण वेशभूषा में 12 से अधिक नक्सली पहुंच गए, जिन्होंने सभी मजदूरों को पहले इकट्ठा किया। फिर यहां लगी एक JCB, हाइवा और कैंपर के डीजल टैंक को फोड़ का आग लगा दी। नक्सलियों ने प्लांट को बंद करने को भी कहा है। घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी वापस जंगल की ओर चले गए।

सुबह एक सरपंच की हत्या कर फेंका था शव
नक्सलियों ने तेलंगाना के मुलुगु जिले के बोर्राबोंडा गांव के पूर्व सरपंच कुरसम रमेश को 2-3 दिन पहले अगवा कर लिया था, जिसे पुलिस मुखबिरी के शक में मौत की सजा दे दी। माओवादियों ने हत्या करने के बाद पूर्व सरपंच के शव को बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित उसूर ब्लॉक के कोटपल्ली गांव में कच्ची सड़क पर फेंक दिया था। मामले की जानकारी मिलते ही पूर्व सरपंच के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए थे। जिसके बाद शव को गांव लेकर चले गए।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: