Trending Nowशहर एवं राज्य

नक्सलियों का उत्पात: 5 गाड़ियों को किया आग के हवाले, पुलिस कैंप पर हमला, दो कर्मचारियों को बनाया बंधक!

नारायणपुर। नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। अमदई घाट में नक्सलियों ने एक-एक कर पांच गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा माइंस में काम कर रहे दो कर्मचारियों के अपहरण की भी खबर है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पुलिस में कैंप में हमला कर किया। वहीं 5 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला है। मौके पर जवानों ने भी इसका जवाब गोलियों से दिया है। पिछले एक घंटे से कैंप में फायरिंग चल रही है। अभी तक नक्सली घटना को लेकर बड़ा अपडेट मिलना बाकी है। वहीं इलाके में सर्चिंग अभियान तेज करने की खबर है।

 

birthday
Share This: