Superintendent suspended: आदिवासी बालक आश्रम के अधीक्षक पर की गिरी निलंबन की गाज, कलेक्टर ने इस मामले को लेकर लिया एक्शन
Superintendent suspended: गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के नेवरी विकास खण्ड में स्थित आदिवासी बालक आश्रम के अधीक्षक रति लाल भानु को निलंबित कर दिया गया है। यह एक्शन कलेक्टर लीना मंडावी ने लिया है.
READ MORE :- CG BREAKING : सीएम साय कलेक्टर-एसपी को करेंगे टाइट .. 2 दिन चलेगी कांफ्रेंस
आरोप है कि अधीक्षक बिना किसी पूर्व सूचना के आश्रम से गायब रहते थे, जिससे वहां रहने वाले बच्चों को समय पर भोजन नहीं मिल पाता था। इसके अलावा, बच्चों ने यह भी शिकायत की कि अधीक्षक अक्सर ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में रहते थे। इन गंभीर आरोपों के मद्देनजर कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रति लाल भानु को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 9 के तहत निलंबित कर दिया है।