शराब के नशे में स्कूल पहुंचा प्रधानपाठक, BEO की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Date:

खैरागढ़। नए शिक्षा सत्र की शुरुआत के बाद से लेकर अब तक राज्य के कई अलग-अलग जिलों में शिक्षकों के शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने के मामले सामने आ चुके हैं। ये शिक्षक न सिर्फ अपने पेशे बल्कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिले के ग्राम देवरी के शासकीय प्राथमिक शाला से सामने आया है। जहां लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद प्रभारी प्रधानपाठक रेशमलाल बेरवंशी को शराब के नशे में स्कूल आने के आरोप में पुलिस ने पकड़ लिया है।

 

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सरपंच तेजराम वर्मा ने खुद इस मामले की जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) नीलम राजपूत को दी। साथ ही डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बीईओ के निर्देश पर जांच टीम स्कूल पहुंची और पुलिस की सहायता से प्रधानपाठक रेशमलाल को स्कूल परिसर से पकड़ा गया। इसके बाद उन्हें खैरागढ़ थाना लाया गया। देर शाम मेडिकल परीक्षण के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां शराब के सेवन की पुष्टि की जाएगी।

 

DEO को नहीं दी गई जानकारी
इस पूरे घटनाक्रम के बीच सबसे हैरानी की बात यह रही कि स्कूल में दिनभर कार्रवाई चलती रही, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) लालजी द्विवेदी को इसकी सूचना नहीं दी गई थी। जब मीडिया ने इस बारे में डीईओ से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि कार्रवाई BEO नीलम राजपूत द्वारा की गई है। इस मामले की जानकारी मंगवाकर जांच कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों में नाराज़गी, शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग

गांव के लोगों ने शिक्षक के इस गैरजिम्मेदार रवैये पर गहरी नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि सरकार एक ओर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की बात करती है, वहीं कुछ शिक्षक अपनी हरकतों से बच्चों का भविष्य बर्बाद करने में लगे हैं। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि प्रधानपाठक की शराबखोरी की आदत कोई नई बात नहीं है। इसकी शिकायतें पहले भी दी गई थीं, लेकिन अब जाकर प्रशासन हरकत में आया है।

अब सवाल यह है कि शिक्षा विभाग ऐसे गैरजिम्मेदार शिक्षक के खिलाफ कितनी सख्त कार्रवाई करता है। ग्रामीणों और अभिभावकों की मांग है कि बच्चों की शिक्षा और स्कूल की गरिमा को बनाए रखने के लिए ऐसे शिक्षकों को तुरंत निलंबित कर कठोर कार्रवाई की जाए।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...