Trending Nowशहर एवं राज्य

ट्रेन से कटने से महिला की दर्दनाक मौत, कुछ महीने पहले मृतक के बेटे की भी हुई थी मौत

बालोद. जिले में एक महिला की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है. हादसे में ट्रेन से कटने से महिला का सिर धड़ से अलग हो गया है. घटना आज सुबह होने की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

बता दें कि, डौंडी थाना क्षेत्र के मरकटोला गांव के पास रेल्वे ट्रेक में मिला महिला का शव मिला है. मृतक महिला का नाम साम बाई निसाद 65 वर्ष बताया जा रहा है. घटना आज सुबह 5 बजे घटी है. जिसमें महिला का सिर धड़ से अलग हो गया है.

जानकारी के अनुसार कुछ माह पहले मृतक का एकलवता लड़के की शिवनाथ नदी में डूबने से मौत हो गई थी, जिसकी वजह से वह काफी परेशान चल रही थी. आज परिजन मृतक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने वाले थे. घटना की जानकारी मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी गई है.

Share This: