Trending Nowदेश दुनिया

आकाशीय बिजली का कहर. चपेट में आए उत्तरप्रदेश के तीन जिले के सात लोग

प्रयागराज। प्रतापगढ़ में मंगलवार को बारिश के दौरान वज्रपात से कक्षा नौ की छात्रा सहित तीन की मौत हो गई। इसके अलावा दर्जन भर बकरियां मर गईं। दोपहर बाद हुई बारिश के दौरान पट्टी के पहाड़ा मुरारपट्टी गांव निवासी उमा प्रताप की 14 वर्षीय बेटी सेजल की मौत हो गई। वह कक्षा नौ की छात्रा थी।

कौशांबी में चचेरे भाई-बहन समेत तीन की मौत

वज्रपात से लालगंज तहसील के मधुकपुर भटपुरवा गांव निवासी किसान 55 वर्षीय राम राज वर्मा तथा बाघराय के शकरदहा तिवारीपुर गांव निवासी 62 वर्षीय भाग्यवती पत्नी किशनलाल पटेल की मौत हो गई। पट्टी तहसील के रैया गांव में वज्रपात से एक दर्जन बकरियों की मौत हो गई। वहीं कौशांबी में चचेरे भाई बहन समेत तीन की मौत हो गई। प्रयागराज में भी वज्रपात से एक अधेड़ की मौत हो गई।

 

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: