युवतियों ने युवक पर फेंका मिर्च पाउडर, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने की कार्रवाई,

Date:

बिलासपुर। हाल ही में न्यायधानी में युवतियों ने एक युवक पर मिर्ची पाउडर फेंककर हमला किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में चार लोग आपस में गाली-गलौच और मारपीट करते नजर आए। वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया और कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के पुराने बस स्टैण्ड रोड पर 27 सितंबर की रात यह विवाद पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ। वीडियो में शामिल लोगों की पहचान रीना साहू (22 वर्ष, यदुनंदन नगर तिफरा), ईसाक उर्फ पुनम (30 वर्ष, गीतांजली नगर), जितेश उर्फ संतोष कारके (मंगला अभिषेक विहार) और एक नाबालिग के रूप में की गई। सिटी कोतवाली पुलिस ने वीडियो संज्ञान में आने के बाद सभी पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की। जांच के दौरान दोनों पक्षों ने आपसी समझौते का आवेदन दिया और एक-दूसरे के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने की सहमति जताई।

हालांकि, पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 126 और 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। इसके अलावा मोटरयान अधिनियम की धारा 122 और 170 के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...

Suspend News: प्रधानमंत्री पर सोशल मीडिया में टिप्पणी करना पड़ा भारी, सहायक शिक्षक को किया  निलंबित

Suspend News: बलरामपुर। जिले की प्राथमिक शाला मक्याठी में पदस्थ...