Trending Nowशहर एवं राज्य

चलती कार में युवती से गैंगरेप…पुलिस दरोगा की परीक्षा देकर वापस लौट रही थी पीड़िता

मथुरा। (Crime) पुलिस दरोगा की परीक्षा देकर वापस लौट रही युवती युवती से चलती कार में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि आगरा में पुलिस दरोगा की भर्ती परीक्षा चल रही है. शाम को वापस घर लौटते वक्त युवती को साधन नहीं मिल पाया. ऐसे में वह एक कार में बैठ गई. जैसे ही कार दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग  पर आई तो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट की फिर सामूहिक दुष्कर्म किया.  पीड़िता के भाई में थाने में शिकायत दर्ज कराई है. (Crime) पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस ने बताया कि (Crime) दरोगा परीक्षा देकर वापस लौट रही युवती को शाम के समय कोई वाहन कोसीकलां के लिए नहीं मिला तो एक कार में बैठ गई. कार में पहले से ही तीन-चार युवक सवार थे. आगरा से कार आरोपियों ने लड़की से छेड़छाड़ के बाद की मारपीट

कोसीकलां के हाइवे के किनारे पर फेंक कर भागे युवक

कार सवार युवक उसे कोसीकलां के हाइवे के किनारे पर फेंक कर भाग निकले. रास्ते में निकलते कुछ लोगों ने घायल युवती को देख उसके परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर परिजनों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया. फिर इस घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए और आनन-फानन में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

एसपी का कहना है कि एक युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने की शिकायत दर्ज की गई है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जल्द ही इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: