The family men 3 rohit basfore death : Family Man स्टार Rohit Basfore रोहित बासफोर का निधन, मनोज बाजपेयी जताया शोक

Date:

The family men 3 rohit basfore death : नई दिल्ली। सबकी पसंदीदा सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के एक्टर रोहित बासफोर के निधन की खबर ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई से अपने दोस्तों के साथ गुवाहाटी घूमने निकले रोहित बासफोर का शव गरभंगा जंगल में एक झरने के पास रविवार की शाम को मिला। कामरूप के पुलिस अधीक्षक रंजन भुयान ने अभिनेता की मौत के बाद बयान देते हुए बताया कि उनके पास रविवार को करीब 4:06 मिनट के आसपास फोन आया था, जिसके बाद डाइवर्स की मदद से तकरीबन संडे को 8: 30 बजे अभिनेता का शव बरामद किया।

रोहित बासफोर महज 25 साल के थे और वह जल्द ही मनोज बाजपेयी के साथ प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के सीजन 3 में नजर आने वाले थे। रोहित के निधन की खबर को सुनने के बाद सीरीज में ‘श्रीकांत तिवारी’ का किरदार अदा करने वाले मनोज बाजपेयी ने अपना दुख व्यक्त किया और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मनोज बाजपेयी ने लिखा- बहुत जल्दी चले गए

मनोज बाजपेयी ने अपने फैमिली मैन (Family Man 3) के को-स्टार को रोहित बासफोर के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “भगवान आपकी आत्मा को शांति दे रोहित बासफोर। आप बहुत जल्दी चले गए, हमारी संवेदनाएं आपके परिवार के साथ है। ओम शांति”।

आपको बता दें कि द फैमिली मैन 3 से पहले कई और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। कहा जा रहा है कि वह अभिनेता होने के साथ असम में जिम ट्रेनर भी थे। हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि ये डूबने का मामला हो सकता है।

शव बरामद होने के बाद उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने अभिनेता को मृत घोषित करने के साथ ही उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी रंजन भुयान का कहना है कि अभी तक उनके परिवार से संपर्क नहीं हुआ है और पुलिस पुख्ता सबूत के बिना ये हत्या है या खुद अभिनेता डूबे हैं, इसकी कोई जानकारी शेयर नहीं कर सकती।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related