Trending Nowशहर एवं राज्य

सहकारी समितियों का चुनाव बेहद गंभीरता पूर्वक होगा लड़ना : विकास दीवान

 

बेरला मण्डल स्तरीय पर रणनीति बनाने को लेकर की गई बैठक

बेमेतरा। गुरुवार को बेरल में सहकारिता चुनाव की रणनीति बनाने के लिए भाजपा मंडल स्तरीय बैठक बुलाई गई। जिसमे सहकारिता चुनाव प्रभारी व मण्डल प्रभारी विकास धर दीवान ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सभी कार्यकर्ता भी सक्रिय रुप से भागीदारी करेंगे। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक अवधेश चन्देल, मण्डल अध्यक्ष बलराम पटेल सहित भाजपा नेतागण शामिल हुए।

जिला महामंत्री दीवान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प गांव गांव मजबूती से पहुंचना है। सहकारी समितियों का चुनाव गांव व किसान के जीवन का आधार है। भाजपा के लोग सहकारी समितियों में ज्यादा संख्या में संचालक पद पर चुनाव जीतकर पहुंचे। पार्टी स्तर से इसी को लेकर रणनीति बनाने को बैठक की गयी है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी कॉपरेटिव चुनाव में सत्ता का दबाव डाल गड़बड़ी कराने की सोच रही है, इसलिए सहकारी समितियों का चुनाव बेहद गंभीरता पूर्वक लड़ना होगा

पूर्व जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि हम सब एक ही परिवार के लोग हैं जो पार्टी का आदेश है। उसका अक्षरश: पालन करेंगे। शर्मा ने कहा कि सहकारी संस्थाओं के चुनाव की घोषणा हो चुकी हमें भी इस सहकारी चुनाव में अपनी ताकत और बढ़ानी है। उन्होंने जिले में सहकारी चुनाव जीतने के संकेत दिए।

पूर्व विधायक चन्देल ने कहा कि सहकारी बैंकों की किसान के विकास में बड़ी भूमिका होती है। इसलिए इसे भ्रष्टाचार मुक्त बनाना आवश्यक है और यह तभी सम्भव है जब भाजपा के संचालक सदस्य अधिकाधिक संख्या में जीतकर आये।

बैठक में बेरला मंडल अंतर्गत सेवा सहकारी समितियों के चुनाव के लिए प्रभारी एवं स प्रभारी की नियुक्ति भी की गई।जिसमें सेवा सहकारी समिति सलधा में संजीव तिवारी व लीला राम साहू, चोंगी खपरी में सुनील राजपूत व मंत्र राम निषाद, डंगनिया में विनोद दुबे व रघुनंदन तिवारी, कुसमी में प्रहलाद वर्मा व संतोष साव, किरीतपुर में कैलाश शर्मा व सुंदर यादव, लेंजवारा में लेखराम साहू व सुरेश साहू, पतोरा मैं दिलीप पाटिल व कोमल साहू, सोंढ़ में कृष्णा साहू व गणेश चंदेल, टकसिवा में सूरज साहू व सुरेश साहू, कठिया में गौकरण साहू व लेख राम निषाद, बेरला में बलराम ठाकुर व संतोष साहू को नियुक्त किया गया है।

Share This: