शहर एवं राज्य

छग की राजधानी से सटे जिला दुर्ग में गहराया, ‘ओमिक्रान’ का खतरा, वजह जानने पढ़िए

दुर्ग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे दुर्ग जिले में कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ का खतरा मंडराने लगा है। ‘ओमिक्रान’ को लेकर दुनिया में जहां खलबली मची हुई है, देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है, इस बीच दुर्ग जिले में खतरे की घंटी बज गई है। इसकी सबसे बड़ी वजह विदेश से लौट रहे लोगों की लापरवाहीपूर्ण चालाकी है। जो उनके साथ ही दूसरों के लिए खतरे का संकेत है।

परेशानी का सबब बने

दरअसल, भारत में विदेशों से लौटने वालों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है, जिससे बचने के लिए लोग तरह—तरह की चालाकियां कर रहे हैं। सीधे तौर पर कहा जाए कि विदेश से लौटे लोग अब दूसरों की जान से खेल रहे हैं। जिले में 252 लोग विदेश से लौटे हैं, इनमें से 29 का अभी तक कुछ पता नहीं है। इन लोगों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए एड्रेस तक गलत दिया है। ऐसे में कोरोना टेस्ट तक नहीं हो सके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इन लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: