Trending Nowक्राइम

‘तीन बार हुआ सौदा, ड्रग्स देकर करते थे रेप…’ 2 साल बाद घर लौटी लड़की ने सुनाई आपबीती

कन्नौज : उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दो साल बाद अपने घर पहुंची लड़की ने एक बड़े मामले का खुलासा किया है. उसने बताया कि दो साल पहले कुछ लोग उसे बहला-फुसलाकर ले गए थे. इसके बाद उसे तीन बार बेचा गया. ड्रग्स देकर उसके साथ दुष्कर्म और देह व्यापार कराया गया. लड़की के बयानों के आधार पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र की लड़की (जिसकी 2 साल पहले उम्र 16 वर्ष थी) ने बताया कि 2 साल पहले उसे बरेली निवासी नजरीन और खुशबू बहला-फुसलाकर अपने साथ दिल्ली ले गई थीं, जहां पर उसका सौदा किया गया और उसे बदायूं भेज दिया गया. बदायूं में उसके साथ और भी कई लड़कियां बंद थीं.

लड़की ने बताया कि ड्रग्स देकर उसके साथ दुष्कर्म किया जाता था. इसके बाद उसे बरेली में कुछ लोगों के हाथों बेच दिया गया, जहां आए दिन दुष्कर्म होता था. पीड़िता की मां आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने लापरवाही दिखाई. कई महीनों तक चक्कर काटे, लेकिन अब एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: