Trending Nowशहर एवं राज्य

कब्र से बाहर निकाला गया शव: परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी थी, दोबारा शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

धमतरी। पुलिस ने मृतक युवक का कब्र से दोबारा शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी थी। दरअसल मामले में हत्या की आशंका जताने के बाद जिले की सिहावा पुलिस ने ग्राम भुरसली डोगरी में दफनाए गए शव को बाहर निकाला और मजिस्ट्रेट के सामने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा है।

भुरसीडोंगरी निवासी 17 वर्षीय चंद्रकांत साक्षी स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी स्कूल कोडागांव में पढ़ाई करता था जो 29 जुलाई को परीक्षा के बाद अपने 9 दोस्तो के साथ कोंडागांव स्थित बफना गांव के एक डैम में नहाने गए थे जहां चंद्रकांत डूब गया और उसकी मौत हो गई, जिसके बाद कोडागांव पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद परिजनों ने छात्र चंद्रकांत के शव को गांव भुरसीडोंगरी लाकर दफनाया था। अब मृतक के परिजनों ने कोंडागांव एसडीएम को आवेदन देकर कहा कि छात्र चंद्रकांत की मौत और उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर संदेह है, इसलिए शव दोबारा निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाए।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: