राहुल पहले अपनी पार्टी को जोड़ लें, भारत जोडऩे की बात बाद में करेंगे – पटेल
बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के परीक्षा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राहुल गांधी पहले अपनी पार्टी को जोड़ लें, वह ठीक रहेगा और भारत जोडऩे की बात बाद में करेंगे। इस दौरान पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सलाह देते हुए कहा कि वे कांग्रेस के नेता हैं, ये अच्छी बात है लेकिन उन्हें बोलते समय मर्यादा का ख्याल जरूर रखना चाहिए, उनकी असंयम की भाषा देश के लिए ठीक नही है।