Trending Nowchhattisagrhशहर एवं राज्य

व्यापमं की उप अभियंता सिविल और विद्युत यांत्रिकी भर्ती परीक्षा की डेट आई सामने, जानिए कब होगा?

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत उप अभियंता सिविल एवं उप अभियंता विद्युत यांत्रिकी भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार 13 जुलाई 2025 को पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1701 शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा नम्बर 02 जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1702 शासकीय दन्तेश्वरी पीजी महिला कॉलेज शांति नगर जगदलपुर तथा परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1703 शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज धरमपुरा नम्बर 03 जगदलपुर में किया जाएगा।

उपरोक्त परीक्षा में समस्त परीक्षार्थियों को वर्तमान वर्ष का प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर मायानन्द चन्द्रा मोबाइल नंबर 99267-59295 को नोडल अधिकारी तथा प्राचार्य शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा नम्बर 02 जगदलपुर डॉ. अनिल श्रीवास्तव मोबाइल नंबर 98274-91253 को समन्वयक नियुक्त किया गया है। वहीं सहायक प्राध्यापक शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा नम्बर 02 जगदलपुर डॉ. अजय सिंह ठाकुर मोबाइल नंबर 70009-74126 को सहायक समन्वयक का दायित्व सौंपा गया है।

Share This: