देश आगे बढ़ रहा लेकिन बस्तर का ये गांव अब भी है काफी पीछे, तस्वीर में देखिये कैसे खाट के सहारे नाला पार कर महिला को पहुंचाया अस्पताल
बीजापुर। देश काफी आगे बढ़ गया है लेकिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मारुड़बाका आज भी काफी पीछे है। इस गांव में अब तक प्रशासन की नजर नहीं पड़ी है। दरअसल यहां हाल ही में ऐसी घटना घटी है जिससे प्रशासन की पोल खुल गई है। यहां एक महिला की तबियत खराब हो गई जिसे अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने खाट के सहारे अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार मारुड़बाका गांव निवासी महिला की अचानक तबीयत खराब हो जाने से मदद के लिए 108 एंबुलेंस को तो बुला लिया. लेकिन एंबुलेंस मरीज के घर तक नहीं पहुंच सकी. वह इसलिए क्योंकि गांव एक बड़े नाले के किनारे बसा हुआ है और आवाजाही के लिए कोई भी पक्का पुल निर्माण नहीं किया गया है। महिला की तबियत बिगड़ते देख ग्रामीणों ने खाट में ही नाला पार कर उसे एम्बुलेंस तक पहुंचाया। जहां उसे अस्पताल ले जाया गया
वहीं इस मामले में बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि हम उस क्षेत्र में पुल- पुलिया और सड़के बनाएंगे. बीजापुर में भी कॉफी ज्यादा वर्षा हुई है. इसलिए भी दिक्कतें आ रही है. जैसे सब सामान्य हो जाएगा हम वहां की समस्या का निराकरण करेंगे.
–