अधेड़ पर भालू ने किया हमला: मशरूम निकालने गया था जंगल, सिर, हाथ और पैर को नोंचा
केशकाल: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के चनाभर्री गांव के पास जंगल में भालू ने एक 50 वर्षीय पुरुष पर हमला कर दिया. इस हमले में अधेड़ को गंभीर चोटें आई है. परिजनों ने अधेड़ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मामला विश्रामपुरी थाना क्षेत्र का है. सुखचरण गांव से 1 किलोमीटर दूर जंगल में मशरूम निकालने गया था, तभी भालू ने अधेड़ पर हमला कर दिया. इससे अधेड़ के सिर, पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई है.
मिली जानकारी अनुसार, विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसमी चना भर्री गांव में निवास करने वाला सुखचरण गांव से 1 किलोमीटर दूर जंगल में मशरूम (फुटू) निकालने गया था, तभी भालू ने अधेड़ पर हमला कर दिया. इससे अधेड़ के सिर, पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई है. परिजनों ने तत्काल उपचार के लिए विश्रामपुरी अस्पताल लाया, जहां अधेड़ को उपचार जारी है. वहीं इस हमले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि भालुओं की संख्या तीन थी.