chhattisagrhTrending Now

पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर महिला से आरोपी ने ठग लिए 5 लाख रूपये

राजनांदगांव। एबीस ग्रुप की एक महिला कर्मी से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। फर्जी नंबर से कॉलर ने महिला को मार्केटिंग से जुडक़र मुनाफा कमाने का झांसा दिया। अच्छा प्रस्ताव देखकर महिला कर्मी ने कॉलर की बातों में आकर पौने छह लाख रुपए खाते में डाल दिए। बाद में महिला को ठगी होने का अहसास हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर की रहने वाली तन्नू बहल स्थानीय इंदामरा स्थित आईबी ग्रुप में कार्यरत है। 13 अप्रैल को पार्ट टाईम जॉब का ऑफर देते हुए कॉलर ने पीडि़ता से संपर्क किया। जिसमें ई-कामर्स एवं टेलीग्राम के जरिये कार्य करने के एवज में 30 से 90 प्रतिशत की राशि बढ़ाकर देने का झांसा दिया गया। कॉलर ने वाट्सअप पर 16 अप्रैल को पीडि़ता के मोबाइल में टेलीग्राम लिंक भेजा। 19 अप्रैल को पीडि़ता के खाते में काम करने के एवज में कुछ रकम भी आया। इसके बाद अज्ञात कॉलर ने अलग-अलग किस्तों में महिलाकर्मी से अपने खाते में रुपए डलवाए।

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: