देश दुनियाTrending Now

Terrorist Attack in Jammu Kashmir : सेना के एंबुलेंस पर फायरिंग करने वाले 3 आतंकी ढेर

Terrorist Attack in Jammu Kashmir: पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के अखनूर सेक्टर के केरी बट्टल इलाके में बने एक शिव मंदिर में आतंकियों ने रात के अंधेरे में ही शरण ली हुई थी। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकी सीमापार से घुसपैठ कर भारतीय सीमा में घुसे है। सोमवार सुबह 06:30 बजे के करीब गांव के तीन बच्चे जब रोज की तरह शिव मंदिर में मात्था टेक कर ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहे थे तो मंदिर में छुपे आतंकियों ने उन्हें रोक लिया। बता दें कि हमले में शामिल तीनों दहशतगर्द को मार गिराया गया है।

बच्चों पर भी तान दी थी पिस्तौल

आतंकी बच्चों से मोबाइल फोन देने की मांग कर रहे थे। बच्चों ने उनके पास मोबाइल फोन ना होने की बात जब आतंकियों को बताई तो वे गुस्सा हो गए और बच्चों से मारपीट कर उनकी तलाशी लेने लगे। बच्चों के अनुसार एक आतंकी ने उस पर अपनी पिस्तौल भी तान दी थी, लेकिन बाद में अचानक ने आतंकियों ने उन्हें मंदिर से भाग जाने को कहा। इसके बाद बच्चे तुरंत अपने घर पर वापस लौटे और अपने अभिभावकों को गांव के मंदिर में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा बलों को सूचित किया।

READ MORE: Naxalite surrender news: लाखों के 6 इनामी नक्सलियों ने डाले हथियार, सुरक्षा बलों के सामने किया सरेंडर

एंबुलेंस पर चलाई अंधाधुंध गोलियां

इस घटना के कुछ देर के बाद सेना की एक एंबुलेंस मंदिर के आगे से गुजरी तो आतंकियों ने उस पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू किया। एंबुलेंस में उस समय एक चालक और अन्य व्यक्ति बैठा हुआ था। यह एंबुलेंस केरी के सैन्य शिविर की ओर जा रही थी। एंबुलेंस में सवार लोगों ने किया तरह से नीचे झुक कर अपनी जान बचाई।

इलाके में सेना की तीन यूनिट तैयात

इस इलाके में सेना की तीन यूनिट तैनात है, सीमांत क्षेत्रों में होने के कारण किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सेना की प्रत्येक यूनिट को एक एंबुलेंस दी गई है। इसके कुछ देर के बाद सैन्य शिविर में मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ पोर्टर (सैन्य शिविर में काम करने वाले आम नागरिक) भी मंदिर के नजदीक से गुजरे जिन्हें देख कर आतंकियों ने फायरिंग की थी, लेकिन वह भी किसी तरह से बच गए। बाद में सेना के जवानों ने उनको मार गिराया।

ड्रोन से रखी जा रही नजर

सुबह नौ बजे के करीब सेना ने केरी बटल के इस इलाके के पूरी तरह घेर लिया इलाके में सेना के विमान और ड्रोन की मदद से आतंकियों पर नजर रखी जा रही थी। अब तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। सीमांत क्षेत्रों की ओर जाने वाले मार्गों पर सुरक्षा बलों को तैनात कर वहां से गुजर रहे वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी गई ताकि आतंकियों किसी वाहन को हाईजैक कर भाग ना सके।

birthday
Share This: