शिक्षा विभाग में ‘मनचाही पोस्टिंग के लिए लगेंगे 90 हजार’ आडियो वायरल होने के बाद शिक्षक नन्द साहू निलम्बित

Date:

 शासकीय नौकरी में आते ही शहर में मनचाही पोस्टिंग दिलाने 90 हजार का लेनदेन करने संबंधी आडियो वायरल होने के बाद वसूली के सूत्रधार शिक्षक नंदकुमार साहू को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है भूपेश सरकार की छवि धूमिल करने वाले आडियो पर आईजी के संज्ञान लेने के बाद एसपी के आदेश पर शिक्षक नंद कुमार साहू को पुलिस ने हिरासत में लिया है नंद कुमार साहू का पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद शिक्षा विभाग में ट्रांसफर – पोस्टिंग का खेल करने वालो में हड़कम्प मच गया है।

Chhattisgarh Crimesभूपेश सरकार की छवि को कलंकित करने का कोई भी मौका कथित भ्रष्टाचारी शासकीय सेवक नही छोड़ रहे है शिक्षा विभाग में धड़ल्ले से चल रहे ट्रांसफर – पोस्टिंग के खेल में मनचाही वसूली जगजाहिर है।

बिलासपुर संभागीय कार्यालय द्वारा शिक्षक संवर्ग 14580 सीधी भर्ती अंतर्गत चयनित शिक्षकों को शहर में मनचाही पोस्टिंग के लिए हो रहे खेल का ऑडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग व भूपेश सरकार शर्मसार हुई है वायरल आडियो पर मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने के बाद बिलासपुर जिले के विकासखंड बिल्हा में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बहतराई में पदस्थ शिक्षक नंदकुमार साहू को निलंबित कर दिया गया हैं संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रेस मीडिया में दिनांक 29 जनवरी 2022 के द्वारा श्री नंद कुमार साहू शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बहतराई विकासखण्ड बिल्हा जिला बिलासपुर द्वारा शिक्षक संवर्ग 14580 सीधी भर्ती अंतर्गत पदस्थापना हेतु नव पदस्थापित शिक्षकों से राशि का लेन-देन का ऑडियों प्रसारित हुआ, इससे विभाग की छवि धुमिल हुई।
नंद कुमार साहू का यह कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत कृत्य है। अतः छ.ग. सिविल सेवा एवं (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 में दिये गये प्रावधान के तहत नंद कुमार साहू शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बहतराई विकासखण्ड बिल्हा को प्रथम दृष्टिया दोषी पाये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

विभागीय कार्यवाही के बाद पुलिस ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए मनचाही पोस्टिंग के लिए 90 हजार मांगने वाले शिक्षक नंद कुमार साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है पुलिस में मामला जाने के बाद मामले में लिप्त लोगो की सांस थमी हुई है बहरहाल एडिशनल एसपी गरिमा द्विवेदी के निर्देशन में चल रही पूछताछ से शिक्षा विभाग में जारी ट्रांसफर – पोस्टिंग में होने वाले वसूली के खेल का भंडाफोड़ होने की संभावना है ।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...