Trending Nowअन्य समाचारक्राइमदेश दुनियाशहर एवं राज्य

Crime News: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति हत्या, गिरफ्तार…

khabarchalisa.com

भिलाई। हाउसिंग बोर्ड चरोदा में पांच दिन पहले हुए सुनील शर्मा हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपित पत्नी ने पुलिस को बताया है कि वो अपने पति से बहुत ज्यादा परेशान थी। वो उससे नशे में मारपीट करता था। घर चलाने के लिए पैसे नहीं देता था। वो अपने प्रेमी की मदद से घर चलाती थी। उसने प्रेमी के साथ मिलकर एक व्यक्ति से नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये और रायपुर के एक व्यक्ति से कर्ज लिया था। वे दोनों अपने रुपये वापस मांग रहे थे। इसलिए आरोपितों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। ताकि कर्जदार उन्हें रुपये के लिए परेशान न करें और उन्हें कुछ दिनों का समय मिल जाए।

पत्रकार वार्ता में हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए एएसपी संजय ध्रुव और पुरानी भिलाई सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि बीते 25 जनवरी की सुबह हाउसिंग बोर्ड चरोदा निवासी सुनील शर्मा की लाश उसके घर पर मिली थी। उसके सिर पर किसी भारी चीज से मारा गया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी रानी शर्मा ने पुलिस को बताया था कि वो अंदर वाले कमरे में अपनी बेटियों के साथ सो रही थी

किसी ने उसके कमरे का दरवाजा बंद कर दिया था। लेकिन, पुलिस को रानी शर्मा की बातों पर शक था। जांच में पुलिस को पता चला कि पंचशील नगर निवासी धीरज कुमार कश्यप से उसका प्रेम संबंध है। दोनों के बीच वाट्सएप पर चैटिंग भी हुई थी। लेकिन, घटना के ठीक पहले दोनों ने अपने-अपने मोबाइल के मैसेज को मिटा दिया था। रानी शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने प्रेमी धीरज कश्यप के साथ मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने संदीप नाम के व्यक्ति से नौकरी लगाने के नाम पर पांच लाख रुपये लिए थे। इसके अलावा रायपुर के एक सूदखोर से कर्ज लिया था। ये दोनों अपने रुपये वापस मांग रहे थे। उन्हें और मोहलत नहीं मिल रही थी। इसलिए आरोपितों ने मिलकर सुनील शर्मा की हत्या कर दी। ताकि उन्हें पर्याप्त समय मिल सके। बाक्स पूरी योजना के तहत की थी हत्या पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपतों ने हत्या के पहले पूरी प्लानिंग की थी। घटना के एक दिन पहले भी आरोपितों ने सुनील शर्मा को मारने की कोशिश की थी। लेकिन, वे सफल नहीं हो सके थे। इसके बाद 24 जनवरी की रात को आरोपित धीरज कश्यप सब्बल लेकर घटना स्थल पर पहुंचा रानी शर्मा ने घर का दरवाजा खोला था। उस समय सुनील शर्मा अंदर कमरे में सो रहा था। आरोपित धीरज ने सब्बल से सुनील के सिर पर वार किया। उसके मुंह से कराहने की आवाज निकली तो रानी शर्मा ने अपने दुपट्टे से उसका मुंह बांध दिया। इसके बाद दोनों ने उसे कमरे से बाहर निकाला और बाहर सोफे पर लेटा दिया। उसकी मौत होने के बाद रानी शर्मा अंदर कमरे में चली गई और धीरज उसके कमरे का दरावाजे को बाहर से बंद कर वहां से निकल गया। आरोपितों ने ये योजना तब बनाई थी। जब आरोपित धीरज कश्यप कोरोना संक्रमित था। हत्या के बाद वो अपनी तबीयत बिगड़ने का बहाना बनाकर चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कालेज कोविड केयर सेंटर कचांदुर में भर्ती हो गया था। ताकि किसी को उस पर संदेह न हो। आरोपित रानी शर्मा के नाम पर 40 एकड़ जमीन है। लेकिन, अभी वो न्यायालय के विवाद में है। आरोपितों की योजना थी कि मामला शांत होने के बाद वे उस जमीन को बेचकर अपने कर्जे चुकाएंगे और आगे की जिंदगी आराम से बिताएंगे।

 

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: