Teacher kidnapping case: दुर्ग। छावनी थाना क्षेत्र से लापता हुई महिला शिक्षिका राधा साहू (43) को पुलिस ने कुछ घंटों में सुरक्षित बरामद कर लिया। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सुबह स्कूल जाते समय महिला के गायब होने पर परिजनों ने खोजबीन की। इसी दौरान पति को फिरौती मांगने का कॉल और एक संदिग्ध तस्वीर भेजी गई, जिसके बाद मामला गंभीर हो गया।
ASP, CSP और SDOP ने तत्काल जांच संभाली। टेक्निकल और ग्राउंड टीमों के आधार पर महिला का लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने उसे सकुशल बरामद किया।
CSP अभिषेक झा के अनुसार—
“महिला सुरक्षित है, एक संदेही से पूछताछ जारी है। हर एंगल से जांच की जा रही है।” पुलिस फिलहाल यह स्पष्ट नहीं कर रही कि मामला वास्तविक अपहरण है या कोई अन्य विवाद। जांच जारी है।
