
दंतेवाड़ा। जिले के गीदम थाना क्षेत्र अंर्तगत गणतंत्र दिवस के दिन कटियारारास रेलवे क्रॉसिंग के पास हादसा उस वक्त हुआ जब शिक्षिका स्कूल में ध्वजारोहण के बाद वापस लौट रही थी। शिक्षिका को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तुड़पारास प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका रेणु ठाकुर सुबह करीब 11 बजे स्कूल से ध्वजारोहण के बाद घर लौट रही थीं, इस दौरान बाईपास मार्ग, कटियारारास रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची थी कि उनके मोबाइल पर कॉल आया। इस पर वे स्कूटी साइड में रोककर मोबाइल पर बात कर रही थीं। बताया जा रहा है कि तभी एक ट्रक ने टक्कर मार दी, शिक्षिका के सिर पर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते देख आस-पास के लोगों ने ट्रक को रोककर चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया और आरोपी चालक को कोतवाली ले जाकर कार्यवाही किया। यातायात पुलिस केके नागवंशी ने बताया कि चालक मोड़ पर सही से वहन को मोड़ नही सका, इसके कारण उसने शिक्षिका को टक्कर मार दी, शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई।
