Trending Nowशहर एवं राज्य

74वें गणतंत्र दिवस पर चेम्बर कार्यालय में अध्यक्ष परवानी ने किया ध्वजारोहण

रायपुर। 74वां गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यालय चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम के पूर्व सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर भारत माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर में माल्यार्पण, गुलाल व पुष्प अर्पित किया गया। साथ ही आज बसंत पंचमी का पर्व होने से मां सरस्वती की भी पूजा-अर्चना की गई।

इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, अमर पारवानी, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, पूर्व अध्यक्ष पूरन लाल अग्रवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष-राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, चेम्बर सलाहकार-दीपक बल्लेवार, सुरिन्दर सिंह,परमानंद जैन (गणेश सायकल), अजय अग्रवाल, प्रदेश प्रभारी-आई.टी. सेल, कैलाश खेमानी, उपाध्यक्ष-पवन वाधवा, विजय गुरुबक्षाणी, महेश राय, विकास पंजवानी, संगठन मंत्री- वैभव सिंहदेव, मंत्री-प्रशांत गुप्ता, राजेन्द्र खटवानी, शंकर बजाज, नीलेश मूंधड़ा, जितेन्द्र गोलछा जैन, दिलीप इसरानी, जयराम कुकरेजा, जोगेंद्र नागवानी, विक्रांत राठौर, नरेश ठक्कर, कार्यकारिणी सदस्य-सतीश श्रीवास्तव, वासु मखीजा, मोहन वल्र्यानी, रायपुर इलेक्ट्रिक मर्चेन्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी, छत्तीसगढ़ पान व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिलीप पंसारी, रायपुर सराफा एसोसियेशन के महासचिव दीपचंद कोटडिया, युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल, हिमांशु वर्मा, उपाध्यक्ष-विपुल पटेल, जयेश पटेल, महिला चेम्बर अध्यक्ष मधु अरोरा, निष्ठा चतुर्वेदी सहित अनेक व्यापारी, उद्योगपति प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: