पहले सट्टेबाजी, अब पोर्नोग्राफी केस में फंसे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, जानें पूरा मामला
नई दिल्ली : मशहूर कारोबारी और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया है. मैच फिक्सिंग मामले में विवादों में रहे कुंद्रा इस बार अश्लील फिल्में बनाने के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. अश्लील फिल्में बनाने और उसे ऐप पर पब्लिश करने के आरोप में सोमवार रात मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस का कहना है कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ पक्के सुबूत हैं. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरवरी 2021 में अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अलग अलग OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के मामले में एक केस दर्ज किया था. इसके बाद कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। राज कुंद्रा से पहले मुंबई पुलिस चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इन्हीं आरोपियों के बयान और टेक्नीकल एविडेंस के आधार पर राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है.