T20 WORLD CUP 2026 : वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कई बड़े नाम बाहर

Date:

T20 WORLD CUP 2026 : Team India announced for the World Cup, many big names left out

नई दिल्ली। आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है। सबसे चौंकाने वाला फैसला शुभमन गिल को टीम से बाहर करना रहा, जो हाल तक उप-कप्तान की भूमिका में थे।

बीसीसीआई मुख्यालय मुंबई में हुई चयन समिति की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा की गई। इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया मौजूद रहे। चयनकर्ताओं ने खराब फॉर्म को आधार बनाते हुए शुभमन गिल को बाहर रखा है।

करीब दो साल बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हुई है। वहीं मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। अब ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा संभालेंगे। जितेश शर्मा को इस बार मौका नहीं मिला है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन भारत को ग्रुप-A में रखा गया है, जहां उसका सामना USA, नामीबिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान से होगा।

खास बात यह है कि भारत अपने ग्रुप मुकाबले चार अलग-अलग स्टेडियमों दिल्ली, मुंबई, कोलंबो और अहमदाबाद में खेलेगा। भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होगा।

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर)

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related