T20 WORLD CUP 2022 : वर्ल्ड कप में टीम इंडिया नई जर्सी में दिखाएंगी दम, BCCI ने लिखा …
T20 WORLD CUP 2022: Team India will show strength in the new jersey in the World Cup, BCCI wrote …
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में नई जर्सी में खेलते हुए नजर आएगी। बीसीसीआई ने रविवार को मेगा इवेंट के लिए भारत की नई जर्सी लॉन्च कर दी है। टी20 विश्व कप 2022 के लिए चयन समिति ने सोमवार को ही 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है।
मौजूदा समय में भारतीय टीम जो जर्सी पहनती है वह नेवी ब्लू है। लेकिन इस बार भारतीय टीम की जर्सी का रंग ब्लू है। पिछले वर्ल्ड कप की जर्सी को बिलियन चीयर्स जर्सी जर्सी नाम दिया गया था और इसका पैटर्न टीम इंडिया के फैंस से प्रेरित था। इस जर्सी का रंग गहरा नीला था। इस बार बीसीसीआई ने ट्वीट करके लिखा हर क्रिकेट प्रशंसक के लिए, यह आपके लिए है। पेश है नई टी20 जर्सी – वन ब्लू जर्सी
रविवार को BCCI ने आखिरकार अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में नई किट पहने खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की है। इसमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और महिला टीम के सदस्य जैसे हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा और रेणुका सिंह नई जर्सी पहने हुए हैं। नई जर्सी में कंधे और आस्तीन गहरे नीले रंग के हैं और बाकी किट हल्के नीले रंग की है। जर्सी के बायीं ओर एक छोटा सा डिजाइन भी है।
ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन होना है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला रविवार 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है। दोनों टीमें ग्रुप 2 का हिस्सा हैं। भारत को पाकिस्तान के बाद साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के अलावा दो अन्य टीमों से भी भिड़ना है, जिनका ऐलान ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद होगा। मुख्य मुकाबलों से पहले भारतीय टीम दो अभ्यास मैच भी खेलेगी।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इस प्रकार है –
ICC T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
रिजर्व खिलाड़ी : मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।