chhattisagrhTrending Now

Suspended News: कार्य में लापरवाही सब इंजीनियर को पड़ा भारी, कलेक्टर ने किया निलंबित

Suspended News: नगर पालिका के उप अभियंता दीपक कुमार देवांगन को कलेक्टर ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित Suspended कर दिया है. सब इंजिनियर देवांगन के कार्य में रुचि नहीं लेने से विकास के महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो रहे थे. विकास कार्य की धीमी गति से आम जनों में भी खासी नाराजगी थी. इसके साथ-साथ उनके विरुद्ध बिना सक्षम अधिकारी अनुमति के मुख्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने की भी शिकायतें मिल रही थी.

Suspended News: कलेक्टर ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारी को उनके विरुद्ध जांच कर तत्काल प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए थे. जांच के उपरांत उक्त शिकायत सही पाया गया और उन्हें सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम) 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. निलंबन अवधि में उप अभियंता को मुख्यालय नगर पालिका परिषद लोरमी से संबद्ध किया गया है उक्त अवधि में केवल उन्हें निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.

Suspended News: कार्य में लापरवाही सब इंजीनियर को पड़ा भारी, कलेक्टर ने किया निलंबित

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: