Suspend News: अंबिकापुर। जिलाबदर आरोपी अंश पंडित को जेल दाखिले के दौरान कथित वीआईपी ट्रीटमेंट देने और मोबाइल पर जेल के अंदर बात करते हुए दिखने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद जिले के एसपी ने आरक्षक सुशील कुमार को निलंबित कर दिया।
अंश पंडित पर सहायक उप निरीक्षक के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप था। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा था, लेकिन जेल के बाहर पुलिस की कथित लापरवाही सामने आने से मामला सुर्खियों में आ गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तुरंत कार्रवाई की गई।
