Suspend News: 2 प्रधान पाठकों को लापरवाही बरतना पड़ा भारी, डीईओ ने किया निलंबित

Date:

Suspend News: राजनांदगांव। स्कूल में बगैर सूचना लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले 2 प्रधान पाठकों को डीईओ प्रवास बघेल ने निलंबित किया है। उन्होंने डोंगरगांव ब्लॉक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी एवं शासकीय काम में लापरवाही करने पर शिक्षकों को फटकार लगाई। कई स्कूलों में शिक्षक गप मारते मिले। उन्हें पढ़ाई और छमाही परीक्षा पर ध्यान देने सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि स्कूल लगने के दौरान शिक्षकों की मनमानी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सुखदेव राम लाउत्रे प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला पथरा टोला डोंगरगांव बिना पूर्व सूचना स्कूल में लंबे समय से अनुपस्थित मिले। शालेय दस्तावेज का संधारण नहीं करने, आदेशों का पालन नहीं करने अन्य पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही के चलते उन्हें निलंबित किया गया है।

संजीव गंधर्व प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला आरी डोंगरगांव ब्लॉक को स्कूल कार्य में अनुपस्थित रहने, पदोन्नति के बाद पूर्व शासकीय प्राथमिक शाला कोकपुर में कार्यरत अवधि का वित्तीय प्रभार नहीं सौंपने, आदेशों का पालन नहीं करने, पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता की वजह से दोनों प्रधान पाठकों को निलंबित किया गया है। डीईओ ने इस तरह की कार्रवाई लगातार करने की बात कही है। साथ ही संबंधितों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन की चेतावनी दीगई है। वहीं कार्रवाई को लेकर विभाग में चर्चाएं जारी है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास मिली  सड़ी-गली लाश,  इलाके में सनसनी

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र...

दिल्ली में डीयू छात्रा पर एसिड हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को 20 वर्षीय डीयू...

CG NEWS: बोरझरा की फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत, पसरा मातम

CG NEWS: धरसीवां। राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र...