CG GANGRAPE : सरपंच भतीजे सहित दोस्तों ने किया नाबालिग का गैंगरेप …

CG GANGRAPE : Sarpanch’s nephew and his friends gangraped a minor …
सरगुजा, 04 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र से नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 16 वर्षीय पीड़िता के साथ चार युवकों ने दुष्कर्म किया, जिनमें से एक आरोपी सरपंच का भतीजा है।
जानकारी के अनुसार, 1 सितम्बर की शाम पीड़िता अपने दोस्त के साथ बरगीडीह से बेलकोटा जा रही थी। इसी दौरान बेलकोटा नर्सरी के पास नशे में धुत चार युवकों ने दोनों को रोक लिया। आरोपियों ने पीड़िता के दोस्त को बांधकर मारपीट की और बारी-बारी से लड़की के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विलसन खेस, कुनाल केरकेट्टा, संजय खेस और एक नाबालिग के रूप में हुई है। इनमें कुनाल केरकेट्टा बेलकोटा के सरपंच का भतीजा है।
पुलिस ने सभी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(2) के तहत मामला दर्ज किया है। तीन आरोपियों को जेल भेजा गया है, जबकि नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है।