CG NEWS : सूरजपुर-सिंगरौली शिक्षक दोहरे रोजगार में पकड़ाया …

Date:

CG NEWS: Surajpur-Singrauli teacher caught in double employment…

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले और मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक शिक्षक के दो सरकारी स्कूलों में एक साथ नौकरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिहारपुर स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी व अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सामाजिक विज्ञान के व्याख्याता राजेश कुमार वैश्य के बारे में पता चला कि वह मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के मकरोहर गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी पदस्थ हैं।

जांच में सामने आया कि राजेश कुमार ने दोनों राज्यों में निवास प्रमाण पत्र हासिल कर लिया था। इसके आधार पर वह नवंबर 2022 से बिहारपुर स्कूल में कार्यरत हैं, जबकि मकरोहर स्कूल में भी उनकी नियुक्ति जारी है।

जानकारी के अनुसार, मकरोहर का शासकीय स्कूल सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलता है, जबकि बिहारपुर का स्कूल दो पालियों में संचालित होता है। ग्रामीणों के अनुसार राजेश कुमार सुबह 8 बजे बिहारपुर स्कूल में हाजिरी दर्ज करते हैं और दोपहर में मकरोहर स्कूल पहुंचकर वहां भी हाजिरी देते हैं।

सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी गठित कर दी है। उन्होंने कहा कि जांच प्रतिवेदन के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सिंगरौली जिले के शिक्षा अधिकारी को भी पत्र भेजकर मामले की जानकारी मांगी गई है। प्राचार्यों की मिलीभगत की आशंका भी जताई गई है।

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...