CG JINDA LAUTA YOUVAK : Youth declared dead returns alive after 3 days, causing panic
सूरजपुर, 5 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। चंदरपुर गांव में एक युवक को मृत मानकर परिजनों ने न केवल उसकी पहचान की, बल्कि अंतिम संस्कार और सभी क्रियाकर्म भी पूरे कर लिए। लेकिन तीन दिन बाद जब वही युवक अचानक घर लौट आया, तो पूरा परिवार और गांव स्तब्ध रह गया।
घटना बीते शनिवार की है, जब सूरजपुर बायपास रोड स्थित एक कुएं से पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया था। पहचान के लिए सूचना मिलने पर एक परिवार ने कपड़ों और हुलिए के आधार पर शव को अपने लापता बेटे का मान लिया। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया और रस्में पूरी कर ली गईं।
लेकिन मंगलवार को जब युवक अचानक जिंदा घर लौट आया, तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पहले सभी को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ, फिर युवक को गले लगाकर सब फूट-फूटकर रो पड़े। रिश्तेदार और गांव वाले भी इस चमत्कारिक घटना से दंग रह गए।
फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि कुएं में मिला शव किसका था और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई। युवक के जीवित लौटने से यह मामला अब रहस्यमय रूप ले चुका है।
