Trending Nowशहर एवं राज्य

SUMMER CAMP GUIDELINES CG : ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्कूली बच्चों के लिए समर कैंप की गाइडलाइन जारी

SUMMER CAMP GUIDELINES CG : Summer camp guidelines issued for school children during summer vacation

रायपुर, 25 अप्रैल 2025। SUMMER CAMP GUIDELINES CG  छत्तीसगढ़ में इस वर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान स्कूली बच्चों के लिए समर कैंप आयोजित किए जाएंगे। शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने सभी कलेक्टर और डीईओ को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए गाइडलाइन साझा की है।

SUMMER CAMP GUIDELINES CG  शिक्षा सचिव ने अपने आदेश में कहा कि 1 मई से 15 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान स्कूलों में रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चों के कौशल का विकास किया जा सकेगा। हालांकि, यह आयोजन स्वैच्छिक होगा और शिक्षा विभाग की तरफ से समर कैंप के लिए कोई बजट प्रदान नहीं किया जाएगा।

समर कैंप में आयोजित की जाने वाली गतिविधियां –

चित्रकारी, गायन, वादन

निबंध लेखन, कहानी लेखन

हस्तलिपी लेखन, नृत्य

खेलकूद प्रतियोगिताएं

SUMMER CAMP GUIDELINES CG  इसके अलावा, समर कैंप में विभिन्न विशेषज्ञों को बुलाकर बच्चों को उनके क्षेत्र में मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। यह समर कैंप बच्चों के लिए एक बेहतरीन अवसर होगा, जहां वे अपनी रचनात्मकता और कौशल को बेहतर बना सकेंगे।

 

 

Share This: