chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG GANJA SMUGGLERS ARRESTED : 122 किलो गांजे के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार …

CG GANJA SMUGGLERS ARRESTED : Two interstate smugglers arrested with 122 kg ganja…

सुकमा, 31 जुलाई 2025. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तोंगपाल पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एनएच-30 पर स्थित तोंगपाल नारकोटिक्स चेक पोस्ट में घेराबंदी कर एक कार से 122.370 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹9.79 लाख बताई जा रही है। गांजे के साथ-साथ एक वाहन, मोबाइल फोन और नकदी सहित ₹16.82 लाख की संपत्ति जब्त की गई है।

यूपी के दो युवक गिरफ्तार –

गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के रहने वाले हैं :

मोहम्मद हाशिम (32), निवासी किला कोना, काली मस्जिद

नबील खान (36), निवासी फूल गढ़ी

पुलिस ने उनके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(ख)(ii)(ग) के तहत मामला दर्ज किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गाड़ी में सीटों के नीचे छुपाकर लाया गया था गांजा –

पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के निर्देशन में की गई कार्रवाई के दौरान संदिग्ध रेनॉल्ट ट्राइबर (UP-37-Z-2636) वाहन को रोका गया। गाड़ी की तलाशी में सीटों और दरवाजों के अंदर छिपाए गए 24 पैकेटों में भरा 122.370 किलो गांजा मिला।

जब्त सामग्रियों का विवरण –

गांजा – ₹9,79,000

वाहन – ₹7,00,000

मोबाइल फोन – ₹3,000

नकदी – ₹3,400

कुल जब्ती – ₹16,82,360

अंतरराज्यीय तस्करी का बड़ा नेटवर्क –

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ओडिशा या बस्तर क्षेत्र से सस्ता गांजा खरीदकर उत्तर भारत के राज्यों में ऊंचे दामों पर बेचते थे। पारिवारिक यात्रा की आड़ में साधारण वाहनों से तस्करी करना इनकी रणनीति का हिस्सा था।

पुलिस की सख्त चेतावनी –

एसपी किरण चव्हाण ने कहा कि “सुकमा को तस्करी का रूट बनाने की कोशिश नाकाम की जा रही है। जिले में नशा व्यापार की कोई जगह नहीं है। भविष्य में भी ऐसे तस्करों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।”

इस सफल ऑपरेशन में तोंगपाल थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र यादव और उनकी टीम की सतर्कता व तत्परता की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सुकमा पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि नशे के कारोबार के खिलाफ उसकी रणनीति और कार्रवाई दोनों बेहद प्रभावी हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: