छात्र छात्राएं वार्षिक परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर अच्छे नंबरों से पास हो – अजय तिवारी

Date:

रायपुर-राष्ट्रीय उ.मा. विद्यालय बाल आश्रम परिसर कचहरी चौक रायपुर में आज पुरस्कार वितरण समारोह 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री अजय तिवारी अध्यक्ष राष्ट्रीय विद्यालय समिति थे। इस अवसर पर माननीय श्री हरि वल्लभ अग्रवाल प्रोफेसर किशोर अग्रवाल, राम अवतार तिवारी श्री रूपचंद श्रीमाल रमेश सुलतनिया, डॉ संगीता घई प्राचार्य डागा कन्या महाविद्यालय, प्राचार्य श्री पी डी दीवान के अलावा समस्त अध्यापकगण उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुई ।

कार्यक्रम के अगली कड़ी में विद्यालय के प्राचार्य श्री पी डी दीवान के द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसके के बाद कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित श्री अजय तिवारी ने अपने उदबोधन में कहा कि जो छात्र छात्राएं सालभर विद्यालय की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते है और उसमें जो जीतते उन्हें मै अपनी शुभकामनाएं देता हूँ। उन्होनें कहा कि अब समय पढाई का है क्योकि आने वाले दिनों में बोर्ड परीक्षाओं के साथ साथ शाला की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही है जिसके लिये मन लगाकर पढे और अच्छे से मेहनत करते हुए अच्छे नंबरों से पास हो । इसके बाद विद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार प्रदान किया गया ।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related