chhattisagrhTrending Now

पीएससी की तैयारी कर रहा छात्र की एक्सीडेंट में मौत, दोस्तों के साथ पिकनिक से लौटते समय हादसे का हुआ शिकार

बिलासपुर। बिलासपुर में पीएससी की तैयारी कर रहा एक छात्र अपने दोस्तों के साथ पिकनिक से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। हादसे में बैकुंठपुर के एक छात्र की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, बिलासपुर से 6-7 दोस्त पिकनिक मनाने के लिए मंगलवार को कोटा के कोरी डेम गए थे। सभी युवक अलग- अलग बाइक पर सवार थे। डैम के पास पिकनिक मनाने के बाद सभी युवक देर शाम वापस शहर लौट रहे थे।

सभी युवक अपनी अपनी बाइक पर सवार थे। अभी उनकी बाइक कोटा-बेलगहना मार्ग के कोरी डेम स्थित मोड़ के पास पहुंची थी कि एक बाइक अचानक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिर गई। जिससे उसमें सवार दो युवक काव्य दास महंत (20) पिता सुधान दास महंत और विश्वेंद्र प्रताप सिंह (19) पिता बलवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें दोस्तों ने इलाज के लिए कोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने काव्य दास महंत को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे युवक विश्वेंद्र प्रताप सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: