Trending Nowदेश दुनियाबिजनेस

STOCK MARKET UPDATE : लाल निशान के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, हफ्ते के पहले दिन दिखी गिरावट

STOCK MARKET UPDATE: The stock market closed with a red mark, saw a decline on the first day of the week

डेस्क। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज सुबह भी बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं.

कितना फिसला सेंसेक्स-निफ्टी? –

आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 84.88 अंक यानी 0.15 फीसदी फिसलकर 56,975.99 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 33.45 अंक यानी 0.2 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 17,069.10 के लेवल पर क्लोज हुआ है.

सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार –

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इनमें मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. आज के कारोबार के बाद निफ्टी ऑटो, निफ्टी आईटी, पीएसयू बैंक, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर लाल निशान में क्लोज हुए हैं. इसके अलावा निफ्टी रियल्टी, निफ्टी प्राइवेट बैंक, फार्मा, मेटल, मीडिया, FMCG, फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी बैंक सेक्टर्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं.

टॉप गेनर और लूजर शेयर्स –

सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट में 11 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए हैं. वहीं, 19 शेयर्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. आज का टॉप लूजर स्टॉक टाइटन रहा है. टाइटन के शेयर्स 2.88 फीसदी फिसलकर 2388 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा इंडसइंड बैंक के शेयर्स टॉप गेनर रहा है.

किन शेयर्स में रही बिकवाली? –

आज के गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, मारुति, एशियन पेंट्स, एसबीआई, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, एलटी, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, डॉ रेड्डी, रिलायंस, एचयूएल, टीसीएस, ICICI Bank, एमएंडएम और एशियन पेंट्स के शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं.

तेजी वाले शेयर्स –

इसके अलावा तेजी वाले शेयर्स की लिस्ट में आज इंडसइंड बैंक के अलावा एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड, टाटा स्टील, HDFC, ITC, HDFC Bank, अल्ट्रा केमिकल, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और भारती एयरटेल के शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: