Trending Nowशहर एवं राज्य

STOCK MARKET CLOSING : नए हफ्ते का पहला ट्रेडिंग सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए रहा शानदार, उछाल के साथ बंद मार्केट

STOCK MARKET CLOSING: The first trading session of the new week was excellent for the Indian stock market, the market closed with a boom

डेस्क। बीते हफ्ते की गिरावट के बाद नए हफ्ते का पहला ट्रेडिंग सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा है. शुरुआती उठापटक के बाद बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी लौटने के चलते भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 170 अंकों के उछाल के साथ 59,500 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45 अंकों के उछाल के साथ 17,658 अंकों पर बंद हुआ है.

इंडेक्‍स का नामबंद होने का स्‍तरउच्‍च स्‍तरनिम्‍न स्‍तरप्रतिशत बदलाव
BSE Sensex59,574.4059,644.2458,699.200.00
BSE SmallCap27,597.0627,927.5627,433.54-0.10%
India VIX17.7119.3917.292.25%
NIFTY Midcap 10030,185.8530,494.3529,960.80-0.19%
NIFTY Smallcap 1009,233.009,351.409,185.95-0.10%
NIfty smallcap 504,181.004,235.054,155.45-0.12%
Nifty 10017,571.8517,676.6017,331.90-0.13%
Nifty 2009,189.659,248.659,071.55-0.14%
Nifty 5017,648.9517,709.1517,405.550.25%

सेक्टरोल अपडेट

आज के ट्रेडिंग सत्र में आईटी और बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में खरीदारी रही जबकि पार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 शेयर तेजी के साथ तो 12 गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 29 शेयर तेजी के साथ तो 21 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

आज के सेशन में जिन शेयरों में तेजी रही उसमें बजाज फाइनैंस 4.61 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.51 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.22 फीसदी, एचसीएल टेक 1.85 फीसदी, एनटीपीसी 1.53 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.45 फीसदी, इंफोसिस 1.37 फीसदी, विप्रो 1.11 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. पावर ग्रिड 3.38 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.56 फीसदी, लार्सन 2.11 फीसदी , टाटा स्टील 1.62 फीसदी, एचयूएल 1.55 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.45 की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

निवेशकों को नुकसान

शेयर बाजार भले ही तेजी के साथ बंद हुआ हो. आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों को नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 268.60 लाख करोड़ रुपये रहा है जो बीते सत्र में 269.65 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि निवेशकों को 1.05 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. बीते 3 ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों को 11.78 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.

 

 

 

 

 

 

Share This: