STOCK MARKET CLOSING : बैंकिंग-एनर्जी स्टॉक्स में मुनाफावसूली के चलते गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार

Date:

STOCK MARKET CLOSING: Indian stock market closed due to profit booking in banking-energy stocks

भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. हालांकि निचले लेवल से बाजार ने रिकवरी दिखाई है. एक समय सेंसेक्स 480 अंको नीचे तो निफ्टी 140 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. लेकिन निचले लेवल से बाजार में थोड़ी खरीदारी लौटी. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 147 अंकों की गिरावट के साथ 60,000 के नीचे 59,958 अंकों पर बंद हुआ है. तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37 अंकों की गिरावट के साथ 17,858 अंकों पर बंद हुआ है.

सेक्टोरल रिपोर्ट –

बाजार में गिरावट के बावजूद, आईटी, ऑटो, मीडिया सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी रही. जबकि बैंकिंग, एनर्जी, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स , हेल्थकेयर , ऑयल एंड गैस , मेटल्स सेक्टर के शेयर में बिकावली देखी गई. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकावली देखी गई. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर गिरावट तो 15 तेजी के साथ बंद हुए. जबकि एनएसई के निफ्टी के 50 शेयरों में 26 शेयर तेजी के साथ तो 24 गिरावट के साथ बंद हुए.

आज के कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 279.93 लाख करोड़ रुपये रहा है. 3652 शेयरों में ट्रेडिंग हुई जिसमें 1613 शेयर तेजी के साथ तो 1883 गिरावट ते साथ बंद हुए. 154 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. 113 शेयरों के प्राइस ने अपने लाइफ टाइम हाई को छूआ तो 50 शेयर 52 हफ्ते के निचले लेवल पर जा गिरा. आज के कारोबार सत्र में 233 शेयर में अपर सर्किट लगा है.

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...