तिल्दा नेवरा में छत्तीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर आयोजित “रंग सरोवर – छत्तीसगढ़ी लोककला कार्यक्रम” में मंत्री टंकराम वर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि ये हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक कला और परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन के सशक्त सेतु भी हैं।
*कार्यक्रम में उमड़ी भीड़*
कार्यक्रम में चंद्रकला खुमान वर्मा, पलक विकाश सुखवानी, रामपंजवानी,ईश्वर यदु मंडल अध्यक्ष द्वय मनोज निषाद, नरसिंह वर्मा, पवन अग्रवाल, सौरभ जैन,टेकराम यादव, गोपाल साहू, जनपद सदस्य नरसिंह वर्मा, श्याम अग्रवाल, अभिलाष अग्रवाल, सुरेश लखवानी सहित क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने छत्तीसगढ़ी लोककला का आनंद लिया और राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।
*सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण*
मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और संवर्धित करना हमारा कर्तव्य है। ऐसे आयोजनों से हमारी लोक कला और परंपराओं को नई दिशा मिलती है।
