chhattisagrhTrending Now

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बयान , कहा -मोदीजी बड़े खिलाड़ी, उन्हें पता है कि इमोशनल चुनाव कैसे खेलते हैं

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आगे देश में अगर प्रधानमंत्री बनने की बात होगी तो हमारे नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे. इंडिया गठबंधन में वो सर्वमान्य हैं, आगे भी रहेंगे और वहीं प्रधानमंत्री बनेंगे.साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री के बयान कि मैं हिंदू-मुस्लिम करूंगा तो सार्वजनिक जीवन में नहीं रहूंगा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अभी तक तो मोदीजी यही करते आए हैं. मोदीजी बड़े खिलाड़ी, उन्हें पता है कि इमोशनल चुनाव खेलते हैं, पर इस बार अब कोई हथियार नहीं काम करेगा. वो मुद्दों पर नहीं, इमोशनल कार्ड खेलते हैं, लेकिन जनता इस पर नहीं आएगी.

बीजेपी पर साधा निशाना

पीसीसी चीफ ने कहा कि आज देश में स्थिति अलग है. आज न मंगल सूत्र, ना मंदिर-मस्जिद और न ही मुसलमान काम आ रहा है. सब तुरुप का पत्ता काम नहीं आ रहा. हमारे नेता राहुल गांधी ने कहा था, मैने भी कहा था वो जनता को इमोशनल न कर दें, रो न दें. अब दो हथियार और बचे, एक दंडवत न कर दे, और दूसरा मंच पर चलते-चलते जानबूझकर गिर ना जाएं. नक्सल घटनाओं पर दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी की सरकार में बस्तर पूरी तरह से अशांत है. कहीं पुलिस तो कहीं नक्सलियों का डर. फर्जी सरेंडर और फर्जी नक्सली घटनाएं. प्रदेश संभालना बीजेपी के बस की बात नहीं है.

राम विचार नेताम के बयान पर किया पलटवार

वहीं उपचुनाव में नंबर नहीं लगने वाले राम विचार नेताम के बयान पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कल मैंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी से ज्यादा सीट जीत रहे हैं. तीन विधानसभा में उपचुनाव होने हैं. यह सुनते ही बीजेपी के नेताओं के नींद उड़ गई है.दीपक बैज ने कहा कि दीपक बैज केवल सांसद ही नहीं, पार्टी अध्यक्ष भी है. चुनाव से अधिक पार्टी की जिम्मेदारी है. मैंने पार्टी को अपनी बात रख दी है. हमने छत्तीसगढ़ में बेहतर चुनाव लड़ा है. देश में जो सरकार बनेगी उसमें छत्तीसगढ़ का बड़ा हाथ होगा.

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: