SPORTS NEWS: रायपुर में सचिन तेंदुलकर देख पाएंगे फिर क्रिकेट खेलते हुए, इस मुकाबले के लिए आएंगे छत्तीसगढ़

Date:

SPORTS NEWS: रायपुर । अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं और छत्तीसगढ़ में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। एक बार फिर रायपुर में दिग्गज क्रिकेटरों का जमावड़ा लगने वाला है। रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में अपना जलवा बिखेरेंगे। इसमें मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में कौन सा मुकाबला होने वाला है।

SPORTS NEWS: दरअसल, भारत में इंटरनेशनल मास्टर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसके मुकाबलों के लिए मुंबई और लखनऊ के अलावा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को भी सेलेक्ट किया गया है। IML T20 में भारत समेत कुल 6 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। भारत के मुकाबले रायपुर में होंगी। सबसे खास बात यह है कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तान क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर करेंगे।

SPORTS NEWS: मिली जानकारी के अनुसार इस टूर्नामेंट में भारत समेत कुल 6 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। लीग में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें भी शामिल हैं। रायपुर में मुकाबले के लिए स्टेडियम में तैयारियां भी शुरू हो गई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के नए अध्यक्ष

BREAKING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य अनुसूचित जनजाति...

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मैटस विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मैटस...